भारत और ऑस्ट्रेलिया ने द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूती देने और राजनयिक समन्वय बढ़ाने की दिशा में एक अहम फैसला किया है। इसके तहत ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरु में नया कौंसुलेट जनरल स्थापित करने का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने भारतीय समकक्ष जयशंकर के साथ 13वें फ्रेमवर्क डायलॉग के बाद केनबरा में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये ऐलान किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत भी ऑस्ट्रेलिया में अपनी राजनयिक मौजूदगी बढ़ाने पर जल्द फैसला करेगा।
Pleased to meet members of OFBJP and community leaders in Sydney this evening.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 11, 2022
They work to promote better understanding and cooperation between our two countries. pic.twitter.com/oAPchgwAXc
भारत में ऑस्ट्रेलिया के तीन कौंसुलेट जनरल पहले से हैं। एक मुंबई में, दूसरा चेन्नई में और तीसरा कोलकाता में है। वहीं भारत के ऑस्ट्रेलिया में चार (सिडनी, मेलबर्न, पर्थ और ब्रिस्बेन) में कौंसुलेट जनरल हैं। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की ये इस साल दूसरी ऑस्ट्रेलिया यात्रा है जो दोनों देश के बीच द्विपक्षीय भागीदारी की अहमियत दर्शाती है। जयशंकर इससे पहले फरवरी में मेलबर्न में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने गए थे।