लोगों के बीच असमानता की खाई को पाटा, दुष्यंती को मिला विशेष पुरस्कार
श्रीलंकाई-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय की प्रसिद्ध नेता दुष्यंती थंगिया को सामाजिक कल्याण संगठनों के माध्यम से समुदाय की सेवा और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए मेडल ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (OAM) से सम्मानित किया गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल डेविड हर्ले एसी ने 1,191 ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए सम्मान और पुरस्कारों की घोषणा की थी। जिनमें एक नाम दुष्यंती का भी था।
दुष्यंती का जन्म श्रीलंकाई माता-पिता के घर हुआ था, जिनके भारत के साथ मजबूत संबंध थे। उनकी दादी भारतीय हैं। सिंगापुर में कई साल बिताने के बाद दिसंबर 1988 में दुष्यंती और उनके पति रंजीत ऑस्ट्रेलिया चले गए। दुष्यंती के लिए सामुदायिक कार्य का सबसे बड़ा प्रभाव स्वदेशी और गैर-स्वदेशी ऑस्ट्रेलियाई लोगों के बीच असमानता की खाई को कम करना रहा है। दुष्यंती का कहना है कि समुदाय के लिए काम करना मुझे उद्देश्य की वास्तविक भावना देता है। समाजसेवा मेरे पांव को जमीन पर रखता है। मैं वास्तव में धन्य महसूस करती हूं कि मुझे जो जीवन दिया गया है और जो काम करने के लिए मुझे चुना गया है उसे करने में सक्षम हूं।
दुष्यंती के मुताबिक मेडल ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित होने का विचार निश्चित रूप से एक आश्चर्य था। मैं अभी भी इसे आत्मसात करने की कोशिश कर रही हूं। यह बहुत ही प्रतिष्ठित पुरस्कार है। इस पुरस्कार की खासियत यह है कि 1975 में ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया की स्थापना के बाद से पहली बार जनरल डिवीजन में पुरस्कार पानी वाली ज्यादातर महिलाएं हैं।
इस पुरस्कार को लेकर गवर्नर जनरल ने अपने बयान में कहा है कि पुरस्कार पाने वालों ने सामाजिक जीवन में पर्याप्त योगदान दिया है। स्थानीय, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इनका महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि पुरस्कार पाने वाले सभी लोग प्रेरणादायक हैं । उनकी सेवा को हम सभी द्वारा महत्व दिया जाता है।
#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #australia #DushyanthiThangiah #awarded