हिंदू धर्म और हिंदुओं के रोम-रामे में बसने वाले भगवान श्रीराम अब अयोध्या में एक बार फिर से 'अवतरित' होने जा रहे हैं। कारण तो आप जानते ही हैं। जिस स्थल पर भगवान श्रीराम ने 'जन्म' लिया था, वहां अब भव्य मंदिर बन रहा है।
पूरे विश्व का हिंदू मानस पूछ रहा था कि आखिर यह मंदिर कब बनेगा। उसकी कसमसाहट, पुकार और सद्-इच्छा प्रतिफलित हुई और मर्यादा पुरुषोत्तम राम के न्याय के समान भारत के सर्वोच्च न्यायालन (सुप्रीम कोर्ट) ने पूरी मर्यादा और न्यायप्रियता के साथ राम मंदिर के निर्माण को स्वीकृति दे दी। पूरे विश्व का हिंदू मानस इस मंदिर को लेकर उत्साहित है।

उसके उत्साह, भक्तिभाव और रामत्व को ध्यान में रखते हुए ही यह राम मंदिर अनोखा होगा और करीब 1000 साल तक इसकी भव्यता कायम रहेगी। माना जा रहा है कि इसके निर्माण में प्राचीन काल के मंदिर निर्माण की 'इंजीनियरिंग' का तो प्रयोग किया ही जा रहा है, साथ ही अति आधुनिक तकनीक को भी अपनाया जा रहा है।