दुबई: इस प्रवासी भारतीय ने अपनी पत्नी को महंगी रॉल्स रॉयस गिफ्ट में क्यों दी

दुबई में रहने वाले एक प्रवासी भारतीय ने अपनी पत्नी के जन्मदिन के जश्न को यादगार तरीके से मनाने का फैसला किया। इसके लिए उसने अपनी पत्नी को विशेष उपहार भेंट किया। प्रवासी भारतीय ने अपनी पत्नी को करीब 1.5 लाख दिरहम (करीब 3 करोड़ रुपये) की शानदार रोल्स-रॉयस कार भेंट की।

केरल के कन्नूर जिले के रहने वाले बीसीसी ग्रुप के संस्थापक और सीईओ अमजद सितारा।

केरल के कन्नूर जिले के रहने वाले बीसीसी ग्रुप के संस्थापक और सीईओ अमजद सितारा ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपनी पत्नी मरजाना के 22वें जन्मदिन के लिए उन्हें 2021 की लाल रंग की रॉल्स-रॉयस व्रेथ उपहार में देने का फैसला किया। इस जोड़े ने पिछले साल 4 जून को महामारी के बीच शादी की और अपनी बेटी के जन्म के साथ शादी की पहली सालगिरह मनाई।