दुबई में रहने वाले जिन प्रवासियों के रेजिडेंसी वीजा की अवधि समाप्त हो गई है और वे यात्रा प्रतिबंधों की वजह से विदेशों में फंसकर संकट में घिरे हुए हैं। उनके वीजा की अवधि 9 दिसंबर 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया गया गया है। 'खलीज टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक भारत समेत तमाम देशों में फंसे ऐसे लोगों का ऑटोमेटिक तरीके से तीन महीने के लिए वीजा रिन्यू हो जाएगा। इसमें दोबारा आवेदन के लिए मिलने वाली एक महीने की छूट अवधि भी शामिल है। रेजिडेंसी वीजा आम वीजा से अलग होता है। इसे पाने वाले लोग वहां लंबी अवधि तक रह सकते हैं और काम भी कर सकते हैं
जो लोग संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करना चाहते हैं, वह सरकार की वेबसाइट https://amer.gdrfad.gov.ae/visa-inquiry पर जाकर अपने वीजा स्टेटस की जांच कर सकते हैं। एक्सपायर्ड वीजा रखने वाले विदेश में फंसे लोगों और ट्रैवल एजेंटों ने भी इन खबरों की पुष्टि की है। यात्रा से पहले GDRFA की अनुमति भी अनिवार्य है। खास बात यह है कि यह छूट केवल दुबई के रेजिडेंसी वीजाधारकों को ही मिली है।