संयुक्त अरब अमीरात के विभिन्न शहरों से भारत आने और जाने वाली उड़ानों में हर सप्ताह 50 हजार और सीटों की मांग ने भारतीय विमानन कंपनियों की नींद उड़ा दी है। अपनी इस मांग को लेकर यूएई ने भारत सरकार पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। दुबई की इस मांग और दबाव का सीधा मतलब है यूएई का लाभ और भारत का भारी नुकसान। इसी क्रम में दुबई के विमानन प्राधिकरण ने सरकार को एक चिट्ठी लिखी है और बताया कि वह भारत के और किन शहरों से उड़ानें चालू करना चाहता है।
दुबई नागरिक विमानन प्राधिकरण के महानिदेशक मोहम्मद ए अहली ने भारत के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक पत्र लिखा है जिसमें अमृतसर, तिरुचिरापल्ली, कोयम्बटूर, कन्नूर, गोवा, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और पुणे से दुबई आने-जाने वाली फ्लाइट्स के लिए अतिरिक्त पॉइंट की अनुमति देने के लिए कहा है। अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो संयुक्त अरब अमीरात की कंपनियों के लिए खासा फायदे का सौदा होगा।
अमीरात-भारत की उड़ानों में दुबई ने मांगीं 50 हजार और सीटें, इंडियन एयरलाइंस सन्न
दुबई नागरिक विमानन प्राधिकरण के महानिदेशक मोहम्मद ए अहली ने भारत के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक पत्र लिखा है जिसमें अमृतसर, तिरुचिरापल्ली, कोयम्बटूर, कन्नूर, गोवा, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और पुणे से दुबई आने-जाने वाली फ्लाइट्स के लिए अतिरिक्त पॉइंट की अनुमति देने के लिए कहा है।