दुबई में तैयार किए गए अनोखे हिंदू मंदिर को बुधवार यानी 5 अक्टूबर के दिन एक भव्य समारोह के साथ भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। दुबई के सहिष्णुता एवं सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे और यूएई में भारतीय राजदूत संजय सुधीर विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
इस मंदिर का उद्घाटन 1 सितंबर को किया गया था। इसे यूएई का पहला समुदाय संचालित मंदिर कहा जा रहा है।