सिंगापुर में भारतीय मूल के एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने से उसकी जिंदगी भर की मेहनत पर पानी फिर गया। सशस्त्र बल से सेवानिवृत्त हुए एम रवींद्रन को करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जो उन्हें सेवानिवृत्ति के लिए मिलने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार इस सैन्य अधिकारी को शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए एक सप्ताह की जेल की सजा दी गई थी जिस पर रोक लगवाने के लिए उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के सामने याचिका डाली और जेल की बजाय जुर्माना लगाने की अपील की। दरअसल सैन्य अधिकारी को जेल होने की वजह से अपनी सेवानिवृत्ति से हाथ धोना पड़ रहा है। एम रवींद्रन ने याचिका में यह तर्क दिया था कि उन्हें 273,694 एसजीडी (1.5 करोड़ रुपये) की राशि का भुगतान होना है और इसके वह हकदार हैं।