न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में दक्षिण-पूर्वी प्रवेश द्वार के आगे एक अनोखी कलाकृति स्थापित की गई है। यह कलाकृति साड़ी में लिपटी एक महिला की है, जिसका शरीर बहुत से बच्चों के सिरों से ढका हुआ है। प्रसिद्ध ब्रिटिश-भारतीय मूर्तिकार भारती खेर द्वारा निर्मित 18 फुट लंबी इस मूर्ति का शीर्षक Ancestor (पूर्वज) है। 8 सितंबर को लगाई गई ये कलाकृति 27 अगस्त 2023 तक यहां पर रहेगी। उसके बाद दिल्ली के किरण नादर कला संग्रहालय में इसे रखा जाएगा।
We are thrilled to unveil “Ancestor,” a new monumental bronze sculpture by artist #BhartiKher at Doris C. Freedman Plaza @CentralParkNYC. Learn more about work which pays homage to both the generations that came before and those to follow: https://t.co/dMnXG3iAoJ pic.twitter.com/XvJK3LCXGr
— publicartfund (@PublicArtFund) September 8, 2022
न्यूयॉर्क के पब्लिक आर्ट फंड के सहयोग से सेंट्रल पार्क में इस कलाकृति को स्थापित किया गया है। पब्लिक आर्ट फंड ने इसे भारती खेर की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी कलाकृति बताया है। यह भारती खेर की अनोखी सीरीज का हिस्सा है, जिसमें वह मनुष्यों, जानवरों और पौराणिक प्राणियों की छोटी, टूटी हुई मिट्टी की मूर्तियों को जोड़कर खास कलाकृति का रूप देती हैं।