Skip to content

इस सेंट्रल पार्क में साड़ी पहने 'मां' की कलाकृति लगी, देती है खास संदेश

कांस्य की इस मूर्ति में मां की आकृति से 23 बच्चों के सिर से जुड़े हुए हैं, जो बहुसंस्कृतिवाद, बहुलवाद और अंतर संबंधों का प्रतीक है। न्यूयॉर्क के पब्लिक आर्ट फंड के सहयोग से सेंट्रल पार्क में इस कलाकृति को स्थापित किया गया है। ब्रिटिश-भारतीय मूर्तिकार भारती खेर ने इस खास मूर्ति का निर्माण किया है।

न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में दक्षिण-पूर्वी प्रवेश द्वार के आगे एक अनोखी कलाकृति स्थापित की गई है। यह कलाकृति साड़ी में लिपटी एक महिला की है, जिसका शरीर बहुत से बच्चों के सिरों से ढका हुआ है।  प्रसिद्ध ब्रिटिश-भारतीय मूर्तिकार भारती खेर द्वारा निर्मित 18 फुट लंबी इस मूर्ति का शीर्षक Ancestor (पूर्वज) है। 8 सितंबर को लगाई गई ये कलाकृति 27 अगस्त 2023 तक यहां पर रहेगी। उसके बाद दिल्ली के किरण नादर कला संग्रहालय में इसे रखा जाएगा।

न्यूयॉर्क के पब्लिक आर्ट फंड के सहयोग से सेंट्रल पार्क में इस कलाकृति को स्थापित किया गया है। पब्लिक आर्ट फंड ने इसे भारती खेर की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी कलाकृति बताया है। यह भारती खेर की अनोखी सीरीज का हिस्सा है, जिसमें वह मनुष्यों, जानवरों और पौराणिक प्राणियों की छोटी, टूटी हुई मिट्टी की मूर्तियों को जोड़कर खास कलाकृति का रूप देती हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest