डॉ. मुनर काज़मीर बने न्यू जर्सी लॉटरी आयोग के नए सदस्य

न्यू जर्सी लॉटरी आयोग में डॉ. मुनर काज़मीर ने सदस्य के रूप में शपथ ली है। बर्गेन काउंटी में क्लॉस्टर के आयुक्त काज़मीर को गवर्नर मर्फी ने मार्च में इस पद के लिए नामित किया था। अब जून लॉटरी आयोग की बैठक से पहले उन्हें शपथ दिलाई गई है। वह इससे पहले 2001 से 2013 तक आयुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं।

कमिश्नर काज़मीर ने पंजाब विश्वविद्यालय से एमबीबीएस/एमडी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने डाउनस्टेट हेल्थ साइंसेज यूनिवर्सिटी में इंटरनल मेडिसिन रेजीडेंसी, व्हाइट प्लेन्स हॉस्पिटल, मोंटेफियोर मेडिकल सेंटर में इंटरनल मेडिसिन इंटर्नशिप की है। इसके अलावा ह्यूस्टन टेक्सास में मेथोडिस्ट हॉस्पिटल और बायलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन में भी सेवाएं दी हैं।

काज़मीर के पास दो मानद डिग्रियां हैं। एक पीएचडी डैनकूक विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान एवं शासन में हासिल की है। दूसरी अमेरिका के रैबिनिकल कॉलेज से मानद डॉक्टर ऑफ लॉ की उपाधि ली है।

काज़मीर तीन संगठन क्वालिटी होमकेयर प्रोवाइडर्स, डायरेक्ट मेड्स आईएनसी और अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूल सिस्टम के सीईओ हैं।  अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूल पाकिस्तान और अन्य उपमहाद्वीपीय देशों में छात्रों को अमेरिकी पाठ्यक्रम आधारित शिक्षा प्रदान करता है।

काज़मीर ने कई अलग-अलग बोर्डों में भी काम किया है, जिनमें रिपब्लिकन यहूदी गठबंधन के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, अमेरिकी यहूदी कांग्रेस और चबाड हाउस शामिल हैं। न्यू जर्सी में वह लिबर्टी हेल्थ सिस्टम्स के न्यासी बोर्ड में रह चुके हैं। वह लिबर्टी हेल्थ सिस्टम्स फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष और हैकेंसैक यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल फाउंडेशन के पूर्व ट्रस्टी हैं। काज़मीर के अलावा अभी लॉटरी आयुक्त के रूप में लैवलेट के अध्यक्ष रॉबर्ट जे. डी'एंटन, कैमडेन के उपाध्यक्ष इयान के. लियोनार्ड और प्रिंसटन के मर्लिन टी. ब्लाज़ोव्स्की सेवाएं दे रहे हैं।

द्विदलीय लॉटरी आयोग में सात सदस्य होते हैं जिसमें राज्य कोषाध्यक्ष और निवेश प्रभाग के निदेशक शामिल होते हैं। ये पदेन सदस्य के रूप में कार्य करते हैं। इनके अलावा पांच पब्लिक मेंबर होते हैं, जिन्हें सीनेट की सलाह और सहमति से राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है। सार्वजनिक सदस्य की नियुक्ति पांच साल के लिए होती है। न्यू जर्सी लॉटरी के मुख्य परिचालन अधिकारी कार्यकारी निदेशक हैं जो आयोग के सचिव के रूप में भी कार्य करते हैं।