ट्रंप की रनिंग मेट बनेंगी निकी हेली? ट्रंप जूनियर ने कह दी बड़ी बात

2024 में होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में भारतीय मूल की निकी हेली को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रनिंग मेट बनाए जाने की चर्चाओं पर ट्रंप जूनियर ने तीखा विरोध जताया है। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे कि ऐसा न हो।

निकी हेली के प्रति ट्रंप जूनियर का यह विरोध ऐसे समय सामने आया है, जब कैरोलिना की पूर्व गवर्नर एक सर्वे में न्यू हैम्पशायर प्राइमरी में डोनाल्ड ट्रंप के करीब पहुंच गई हैं। अमेरिकन रिसर्च ग्रुप इंक के एक सर्वे के अनुसार, 23 जनवरी को होने वाली प्राइमरी में हेली को 29 प्रतिशत समर्थन प्राप्त है और वह ट्रंप बिल्कुल करीब आ गई हैं, जिन्हें 33 प्रतिशत समर्थन प्राप्त है।

न्यू हैम्पशायर इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स में सेंट एंसलम कॉलेज सर्वे सेंटर के एक अन्य सर्वे से पता चला है कि निकी हेली रिपब्लिकन मतदाताओं के बीच ट्रंप का स्पष्ट विकल्प बनकर उभरी हैं।

याद दिला दें कि निकी हेली ने डोनाल्ड ट्रंप सरकार में 2017 से 2018 तक संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में कार्य कर चुकी हैं। उनका मतदान प्रतिशत बढ़ने से उनके ट्रंप के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। पूर्व हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी और फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने भी इसका समर्थन किया है।

सीबीएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने अपने कुछ विश्वासपात्रों से हेली को अपने भावी साथी के तौर पर चुनने के बारे में विचार मांगे हैं। हालांकि निकी हेली ने ऐसी अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वह किसी दूसरे पद के लिए चुनाव नहीं लड़ना चाहतीं।

निकी हेली के ट्रंप का रनिंग मेट बनने की संभावनाओं पर डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं नहीं चाहता कि वह (निकी हेली) ऐसा करें। मैं यह सुनिश्चित करने का हरसंभव प्रयास करूंगा कि ऐसा न हो।

उन्होंने कहा कि निकी हेली कभी न खत्म होने वाला युद्ध चाहती हैं। वह वाशिंगटन डीसी में सरकार की कठपुतली हैं। वह अरबपति वर्ग की नई पसंदीदा उम्मीदवार हैं क्योंकि वे उनके जरिए अपना कंट्रोल चाहते हैं।