अवार्ड विजेता फिल्म निर्माता विनय शुक्ला की 'व्हाइल वी वाच्ड' (While We Watched) नामक डॉक्यूमेंट्री ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2022 में 'एम्प्लिफाई वॉइसेज अवार्ड' अपने नाम किया है।
हिंदी में इस डॉक्यूमेंट्री का नाम 'नमस्कार! मैं रवीश कुमार' रखा गया है। इस डॉक्यूमेंट्री में रवीश कुमार के टीवी पत्रकारिता के दौरान किए गए कार्यों को दिखाया गया है, जिनके जरिए वह सच्चाई और गलत सूचनाओं की दुनिया को दिशा प्रदान करते हैं।