Skip to content

मरीज को बेवजह रेफर करने वाले दो भारतीय मूल के डॉक्टरों पर करोड़ों का जुर्माना

प्राइम हेल्थकेयर सर्विस सिस्टम के संस्थापक और सीईओ डॉ. प्रेम रेड्डी ने मार्केट से अधिक कीमत बढ़ा थी, जो कि व्यावसायिक रूप से उचित नहीं थी। इस कारण उन पर मोटे जुर्माने की गाज गिरी।

Photo by National Cancer Institute / Unsplash

अमेरिका के सबसे बड़े हॉस्पिटल सिस्टम में से एक, प्राइम हेल्थ केयर सर्विस सिस्टम और दो भारतीय अमेरिकियों ने डिपार्टमेंट आफ जस्टिस के आदेशानुसार 37.5 मिलियन डॉलर (लगभग 272 करोड़ रुपये) का भुगतान करने के लिए हामी भर दी है। आरोप है कि उन्होंने  एक मरीज को बेवजह दूसरे अस्पताल में रेफर किया। जिस कारण मरीज को आर्थिक व मानसिक परेशानी उठानी पड़ी।

दरअसल, प्राइम हेल्थकेयर सर्विस सिस्टम पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने कैलिर्फोनिया इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सिवा अरुणसालम के फिजिशियन प्रैक्टिस और सर्जरी सेंटर के लिए ज्यादा भुगतान किया। इसके पीछे वजह यह बताई गई कि कंपनी चाहती थी कि वह मरीजों को कैलिफोर्निया के विक्टरविले में अपने डेजर्ट वैली अस्पताल में रेफर कर सके। प्राइम हेल्थकेयर सर्विस सिस्टम के संस्थापक और सीईओ डॉ. प्रेम रेड्डी ने मार्केट से अधिक कीमत बढ़ाई थी, जोकि व्यावसायिक रूप से उचित नहीं थी।

Doctor Holding Cell Phone. Cell phones and other kinds of mobile devices and communications technologies are of increasing importance in the delivery of health care. Photographer Daniel Sone
डॉ अरुणसालम को 2 मिलियन, डॉ. रेड्डी को 1.7 मिलियन और प्राइम हेल्थकेयर को 33.7 मिलियन डॉलर चुकाने हैं। Photo by National Cancer Institute / Unsplash

इस मसले पर यूनाइटेड स्टेट और कैलिर्फोनिया ने एक एग्रीमेंट के तहत प्राइम हेल्थ केयर सर्विस, डॉ. रेड्डी और डॉ. अरुणसालम पर 36.5 मिलियन डॉलर के भुगतान करने का आदेश दिया ताकि इन सभी पर लगे फाल्स क्लेम एक्ट का मामला निपटाया जा सके। इस एग्रीमेंट के तहत डॉ. अरुणसालम को 2 मिलियन, डॉ. रेड्डी को 1.7 मिलियन और प्राइम हेल्थकेयर को 33.7 मिलियन डॉलर चुकाने हैं।

डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने बताया कि इसी तरह के आरोपों में डॉ. रेड्डी पहले भी घिर चुके हैं, जिस कारण उन्हें 65 मिलियन डॉलर का भुगतान साल 2018 में करना पड़ा था। जस्टिस डिपार्टमेंट के सिविल डिवीजन के सहायक अटॉर्नी जनरल ब्रायन एम बॉयटन ने कहा, मरीज को रेफर करने के लिए अवैध रूप से वित्तीय प्रोत्साहन एक चिकित्सक को देने से हमारे हेल्थकेयर सिस्टम को कमजोर करता है।

पहले अपने मरीज पर ध्यान दे और उसके हितों को प्राथमिकता से देखें।- अटॉर्नी ट्रेसी एल विल्किंसन Photo by Martha Dominguez de Gouveia / Unsplash

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ऑफ कैलिफोर्निया के कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी ट्रेसी एल विल्किंसन ने कहा कि डॉक्टर इस बात की शपथ लेते हैं कि वह बिना किसी लालच के पहले अपने मरीज का ध्यान दे और मरीज के हितों को पहले देखें।

Comments

Latest