दक्षिण अफ्रीका के क्वाजुलु नताल प्रांत में हाल ही में हिंसा और लूटपाट का वहां बसे दक्षिण अफ्रीकी भारतीयों पर गहर असर हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के प्रवास गमन (Emigration) सलाहकारों के पास हिंसा के बाद से अन्य देशों में बसने से लेकर कई अन्य तरह की इंक्वारी यानी पूछताछ में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है।
क्वाजुलु नताल प्रांत दक्षिण अफ्रीका के भारतीय मूल के 14 लाख नागरिकों में से लगभग एक तिहाई का घर है। इनमें बड़े पैमाने पर वो भारतीय रहते हैं जो 1860 में गिरमिटिया मजदूरों और व्यापारियों के रूप में आने वाले भारतीयों के वंशज हैं।
भारत की एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका की एक प्रवास गमन कंपनी बीवर कैनेडियन इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स के निकोलस अवरामिस ने businessinsider.co.za को बताया कि उनके पास जुलाई तक 10 फीसदी ग्राहक भारतीय थे जोकि चौगुना बढ़कर 40 फीसदी तक पहुंच गए हैं। जो ग्राहक इनके पास आ रहे हैं उनमें महिला प्रधान घर भी हैं, जिनकी रुचि दक्षिण अफ्रीका से दूसरे देश में स्थानांतरित होने की है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर भारतीय ग्राहक ऑस्ट्रेलिया और यूके में स्थानांतरित होना चाहते हैं।