कोविड महामारी ने भले ही दुनियाभर में कई चीजों पर विराम लगाया हो लेकिन अमेरिका वाले एक बार फिर डीजे रेखा की धुनों पर थिरकते नजर आएंगे।

न्यूयॉर्क के अलावा ब्रिटेन, कनाडा और स्वीडन जैसे देशों में जिन लोगों ने डीजे रेखा के भांगड़ा पर कमर मटकाई है उन्हे भी इस बात की हैरानी है कि आखिर कैसे देखते ही देखते 25 साल हो गए और अब भागड़ा बड़े और मुख्यधारा के संगीत आइटम्स में शामिल हो चुका है। कुछ सालों के ब्रेक के बाद सेंट्रल पार्क में एक बार फिर डीजे रेखा के बेसमेंट भांगड़ा की वापसी हो रही है।