न्यूयॉर्क में दीवाली पर होगी स्कूलों की छुट्टी, अमेरिकी विधायक ने की घोषणा
भारत की तरह अब अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में भी दिवाली के मौके पर स्कूलों में अवकाश की घोषणा हो सकती है। न्यूयॉर्क स्टेट असेंबलीवुमन जेनिफर राजकुमार ने यह जानकारी देते हुए ट्विटर पर बताया कि न्यूयॉर्क सिटी काउंसिलवुमेन लिंडा ली ने दिवाली पर स्कूलों की छुट्टी का समर्थन करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है। लिंडा ली ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि उन्होंने दिवाली पर स्कूलों की छुट्टी घोषित करने के ऐतिहासिक प्रस्ताव का समर्थन किया है।
HISTORY in the making! I am at New York City Hall. @NYCSpeakerAdams just announced a resolution by @CMLindaLee supporting the Diwali School Holiday in NYC & our bill (A.628 Rajkumar/S.2075 Addabbo/Liu). Our City is coming together to speak with one voice in support of #Diwali. pic.twitter.com/dhRQQvuEtm
— Assemblywoman Jenifer Rajkumar (@JeniferRajkumar) February 16, 2023
न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल की सदस्य लिंडा ली ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें उन्होंने शिक्षा विभाग से दिवाली को न्यूयॉर्क में छात्रों के लिए आधिकारिक अवकाश के रूप में मान्यता देने का आह्वान किया है।
We can’t fully appreciate #NYC's great diversity of culture when one-fifth of our students must choose between attending class and celebrating traditions with family. Today we passed a historic resolution to call on @NYCSchools to make Diwali an official school holiday! pic.twitter.com/CaRrUmNjFf
— Council Member Linda Lee (@CMLindaLee) February 16, 2023
ली ने आगे लिखा कि NYC की संस्कृति में विविधता की महानता तब तक अधूरी है, जब तक कि हम अपने 20 फीसदी विद्यार्थियों को अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने का मौका न दें। अभी उन्हें दिवाली के दिन स्कूल आने और परिवार के साथ जश्न मनाने के बीच चयन करना होता है। आज हमने ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया है जिससे न्यूयॉर्क के सभी स्कूलों में दिवाली पर अवकाश रहेगा।
न्यूयॉर्क विधानसभा की सदस्य जेनिफर राजकुमार ने ट्वीट किया और लिखा- ब्रेकिंग: पीपुल्स चैंपियन @CMLindaLee ने दिवाली स्कूल की छुट्टी का समर्थन करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और हमारे दिवाली बिल A.628 के लिए अपना समर्थन भी दिया।
अपनी टिप्पणी में लिंडा ली ने कहा कि मैं चैंबर के उन सभी सहयोगियों का भी दिल से धन्यवाद करती हूं जिन्होंने इस कानून का समर्थन किया। उन्होंने सीनेटर जोसेफ एडवो और जॉन लू को भी धन्यवाद दिया । उन्होंने इस निर्णय को AAPI समुदाय के सदस्यों के लिए भी एक ऐतिहासिक कदम बताया।
ली ने कहा कि यह केवल उन लाखों न्यूयॉर्करों की जीत नहीं है जो हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध हैं बल्कि यह AAPI समुदाय के लिए भी ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि दीवाली पर स्कूलों की छुट्टी घोषित करने से इतिहास और संस्कृति के प्रति समझ और सम्मान बढ़ेगा।