इंडियन बिजनेस एसोसिएशन ने इंडिया डे परेड में बुलडोजर को शामिल करने पर माफी मांगी

इंडियन बिजनेस एसोसिएशन (आईबीए) ने भारत के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित इंडिया डे परेड में बुलडोजर को शामिल करने पर माफी मांगी है। परेड का 14 अगस्त को एडिसन, न्यू जर्सी में आईबीए ओर से आयोजन किया गया था।

एडिसन के मेयर समीप जोशी और वुडब्रिज के मेयर जॉन मैक्कॉर्मेक को लिखे माफीनामे में आईबीए के अध्यक्ष चंद्रकांत पटेल ने लिखा है कि परेड के कुछ हिस्सों को लेकर संगठन माफी चाहता है। इसकी वजह से आईबीए की छवि तो धूमिल हुई ही भारतीय अमेरिकी समुदाय, खास तौर से मुस्लिम और स्थानीय लोगों को भी अपमानित महसूस करना पड़ा। पटेल ने कहा कि परेड हमेशा ही भारतीय संस्कृति का उत्सव मनाने और कई धर्म और संस्कृतियों की विविधता दर्शाने वाली होनी चाहिए और होती आई है।