अमेरिका की पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में इस महीने की 5 तारीख को मारे गए छात्र वरुण चड्ढा की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में वरुण के पिता, परिजन, नजदीकी दोस्तों समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
अपने बेटे वरुण को याद करते हुए पिता डॉ. मनीष चड्ढा ने कहा कि वह एक विनम्र युवक था जिसने कभी भी भौतिक चीजों की परवाह नहीं की। वह सहज था। उसका पिता होने पर मुझे गर्व था। वरुण के कई दोस्तों ने भी उसकी यादों को साझा करते हुए कहा कि वह एक प्रतिभाशाली छात्र था।