भारत और चीन के बीच सीधी उड़ान सेवा लंबे समय से बंद है। इसके निकट भविष्य में फिर से शुरू होने की संभावना भी नहीं दिख रही है। वजह चीन की तरफ से कोरोना महामारी के मद्देनजर लगाई गई पाबंदियां हैं। चीन में नियम है कि अगर किसी फ्लाइट में कुछ यात्री कोरोना संक्रमित मिलते हैं तो पूरी उड़ान को रद्द कर दिया जाता है। भारत की विमान कंपनियां इसी नियम से परेशान हैं।
समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि चीन जब तक इस नियम में ढील नहीं देता, उड़ानें शुरू होने की उम्मीद कम ही है। वर्ष 2019 के अंत में वुहान में पहली बार कोविड-19 संक्रमण मिलने और बाद में दुनियाभर में फैलने के बाद से ही दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान सेवाएं ठप हैं।