Skip to content

भारत और चीन के बीच कब शुरू होगी सीधी उड़ान? जानें क्यों अटका है पेच

भारत और चीन के बीच सीधी उड़ान सेवा के हाल फिलहाल फिर से शुरू न होने की संभावना को देखते हुए भारतीयों को हांगकांग के जरिए चीन की यात्रा करने की सलाह दी जा रही है। बहुत से यात्री श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार जैसे देशों के रास्ते भी चीन जा रहे हैं।

भारत और चीन के बीच सीधी उड़ान सेवा लंबे समय से बंद है। इसके निकट भविष्य में फिर से शुरू होने की संभावना भी नहीं दिख रही है। वजह चीन की तरफ से कोरोना महामारी के मद्देनजर लगाई गई पाबंदियां हैं। चीन में नियम है कि अगर किसी फ्लाइट में कुछ यात्री कोरोना संक्रमित मिलते हैं तो पूरी उड़ान को रद्द कर दिया जाता है। भारत की विमान कंपनियां इसी नियम से परेशान हैं।

Airplane aisle during flight
चीन ने साल 2020 में लगभग सभी देशों से उड़ान सेवाएं बंद कर दीं थी। Photo by Suhyeon Choi / Unsplash

समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि चीन जब तक इस नियम में ढील नहीं देता, उड़ानें शुरू होने की उम्मीद कम ही है। वर्ष 2019 के अंत में वुहान में पहली बार कोविड-19 संक्रमण मिलने और बाद में दुनियाभर में फैलने के बाद से ही दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान सेवाएं ठप हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest