साढ़े तीन महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार एक अप्रैल से अमृतसर से दोहा के लिए सीधी उड़ान फिर से शुरू हो गई है। स्थानीय श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय जुड़ाव को अब फिर से गति मिल रही है। शेड्यूल के मुताबिक सुबह 3.20 पर फ्लाइट दोहा के लिए उड़ान भरेगी। इसी तरह दोहा से फ्लाइट रात 2.10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। लोगों ने सीधी दैनिक उड़ान की बहाली का स्वागत किया है।

पिछले साढ़े तीन महीनों से फ्लाइट दिल्ली से होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए भारत सरकार की ओर से एयर बबल समझौते के तहत दिल्ली से फ्लाइट की आज्ञा दी थी और अमृतसर से इसे रद्द कर दिया था।