कोरोना काल के लॉक डाइन से अब लोगों को वर्क फ्रॉम की आदत पड़ गई। लेकिन इसके चक्कर में बहुत से देशों में पर्यटन का कारोबार भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ऐसे में कई देश एक खास तरह के वीजा के साथ सामने आए हैं। ये खास तरह का वीजा कहलाता है डिजिटल नोमेड वीसा या डिजिटल घुमंतू वीजा।
ये वीजा उन लोगों के लिए है जो कहीं भी नौकरी करते हुए इन देशों में लंबे वक्त तक रह सकते हैं। हाल ही में इंडोनेशिया ने किसी भी विदेशी को 5 साल का डिजिटल घुमंतू वीजा देने की घोषणा कर दी है। आइए आपको बताते हैं ऐसे 10 देशों के बारे में जहां का घुमंतू वीजा लेकर आप विदेश में रह कर अपने देश में नौकरी करते रह सकते हैं।