क्या रो खन्ना ने सुधारी गलती? उनके 2 अलग-अलग ट्वीट पर है यह चर्चा
भारतीय अमेरिकी कांग्रेसी रो खन्ना ट्विटर पर एक बार फिर चर्चा में हैं। पिछली बार जहां उनकी आलोचना की जा रही थी वहीं इस बार उन्हें एक ट्वीट के लिए सराहा जा रहा है। दरअसल बीते दिनों रो खन्ना अपने एक ट्वीट को लेकर भारत समेत वैश्विक राजनीति के बीच चर्चा का विषय बन गए थे। रो खन्ना ने भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के संसद से निष्कासन का विरोध करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया था। लेकिन इस बार उन्होंने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की तारीफ की है।
I finished @DrSJaishankar brilliant book The India Way. He interprets the Mahabharata as a call for reason & ethics in exercising power. India’s commitment to multipolarity is important to understand to strengthen the US-India partnership for democracy & against hegemony.
— Ro Khanna (@RoKhanna) April 8, 2023
रो खन्ना ने 9 अप्रैल को एक ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने @DrSJaishankar की शानदार किताब 'द इंडिया वे' पढ़ी। वह महाभारत को नैतिकता के साथ शक्ति के प्रयोग के रूप परिभाषित करते हैं। अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करने के लिए बहुध्रुवीयता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को समझना महत्वपूर्ण है।
Finally something pro-India from you. Still holding my breath
— Nathan Punwani (@npunwani) April 8, 2023
इस ट्वीट पर कई भारतीय मूल के यूजर्स ने प्रतिक्रिया दीं। नाथन पुनवानी नाम के एक यूजर ने लिखा, आखिरकार आपसे कुछ प्रो-इंडिया सुनने को मिला। लेकिन मेरी सांसें अभी भी ठहरी हुई हैं। वहीं एक अन्य यूजर शशि कुसुमा ने लिखा कि यहां आपका कहना उचित, समझदारी से भरा और उद्देश्यपूर्ण है। इसकी प्रशंसा की जानी चाहिए।
Seeking and course correction is a positive way to become a better person! I hope better sense from you regarding India in the future. Non sense is garnered when you follow a certain narrative shunning the reality rather than research and find the truth.
— Shantanu Singh (@imshantanu4u) April 8, 2023
ऐसे ही शांतनु सिंह ने लिखा कि सुधार करना एक बेहतर इंसान बनने का एक सकारात्मक तरीका है! मैं भविष्य में भारत के बारे में आपसे बेहतर समझ की उम्मीद करता हूं। जब आप बिना शोध करे और सत्य को खोजने के बजाय वास्तविकता से दूर एक निश्चित आख्यान का पालन करते हैं तो आपका वो कर्म व्यर्थ हो जाता है।
रो खन्ना को किए गए इन ट्वीट के पीछे की वजह यही है कि उन्होंने कुछ दिन पहले भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाए थे जिस पर उनकी आलोचना शुरू हो गई थी। खन्ना ने एक ट्वीट में लिखा था कि राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाना गांधीवादी दर्शन और भारत के गहरे मूल्यों के साथ गहरा विश्वासघात है। यह वह नहीं है जिसके लिए मेरे दादाजी ने अपनी जिंदगी के कई साल जेल में कुर्बान कर दिए थे। इतना ही नहीं खन्ना ने इस ट्वीट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा था कि भारतीय लोकतंत्र के हित के लिए आपके पास इस फैसले को पलटने की शक्ति है।
The expulsion of Rahul Gandhi from parliament is a deep betrayal of Gandhian philosophy and India’s deepest values. This is not what my grandfather sacrificed years in jail for. @narendramodi you have the power to reverse this decision for the the sake of Indian democracy. https://t.co/h85qlYMn1J
— Ro Khanna (@RoKhanna) March 24, 2023
आपको बता दें कि रो खन्ना अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह भारत और भारतीय-अमेरिकियों पर अमेरिकी संसद के कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं।