व्यापार में धोखा देना भारत में आम बात है, लेकिन विदेशी सरजमीं पर देसी फंडा अपनाना भी अब आम होता जा रहा है। हाल ही में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है जिसमें 48 साल के मनीष सिंह नाम के शख्स को वर्जीनिया की पूर्वी जिला कोर्ट ने 40 महीने की सजा सुनाई है।
पूरा मामला ये है कि मैरीलैंड में रहने वाले मनीष सिंह पर लगभग 1.26 मिलियन डॉलर (करीब 9 करोड़ 35 लाख रुपये) की धोखाधड़ी के आरोप तय हुए हैं। सिंह ने पहले एक निवेश योजना तैयार की और उस योजना के माध्यम से एक कपल के साथ धोखाधड़ी की। सिंह ने साल 2016 में एक कपल के साथ एग्रीमेंट किया जिसके मुताबिक वह मिलकर उच्च स्तर के कपड़े को खरीदने और बेचने का व्यापार करेंगे। इस एग्रीमेंट के अनुसार कपल को बिजनेस के लिए पैसा इकट्ठा करना था और मनीष ने उन्हें कपड़े से जुड़े अपने अनुभव और संपर्क को साझा करने का भरोसा दिया था।