हबस्पॉट (HubSpot) के को-फाउंडर भारतीय-अमेरिकी उद्यमी धर्मेश शाह ने इस साल मार्च महीने में 10 मिलियन डॉलर से अधिक की रकम खर्च कर 'chat.com' का डोमेन नाम खरीदा था। अब खबर है कि उन्होंने इस डोमेन नाम को बेच दिया है। बताया गया है कि शाह ने अपने लाभ में से अमेरिकी शिक्षक साल खान की खान अकादमी को करीब 25,00,00 डॉलर रकम दान दिए हैं। बताया गया है कि खान अकादमी एक गैर-लाभकारी संस्था है जो किसी को भी, कहीं भी मुफ्त, विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के मिशन पर चलता है।
https://twitter.com/itsharshag/status/1661804971329740801
बताया गया है कि मैसाचुसेट्स स्थित कंपनी हबस्पॉट के संस्थापक और मुख्य तकनीकी अधिकारी शाह ने chat.com को 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक में खरीदा था। खरीद के कारण का खुलासा करते हुए, शाह ने कहा था कि मैंने chat.com खरीदने का कारण सरल है। मुझे लगता है कि चैट-बेस्ड यूएक्स (#cahtUX) सॉफ्टवेयर में अगली बड़ी चीज है। एक प्राकृतिक भाषा इंटरफेस के माध्यम से कंप्यूटर/सॉफ्टवेयर के साथ संचार करना बहुत अधिक सहज है। यह जनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस द्वारा संभव बनाया गया है। शाह ने कहा कि इसे एक लिंक्डइन पर शेयर किया था। उन्होंने डोमेन नाम का इस्तेमाल कर कोई भी नया प्रोडक्ट नहीं बनाया था।
https://twitter.com/KristenDiCerbo/status/1662221191141294080
हालांकि शाह ने खरीदार के बारे में जानकारी और उसे बेची गई राशि के बारे में जानकारी नहीं दी। इसके अलावा उन्होंने लिंक्डइन पोस्ट पर हर टिप्पणी के लिए खान अकादमी को दान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। बता दें कि धर्मेश शाह साल 2006 में शुरू हुई इनबाउंड मार्केटिंग और सेल्स सॉफ्टवेयर कंपनी हबस्पॉट के को फाउंडर है। कंपनी न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) में 24 अरब से अधिक की मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ लिस्टेटड है।
#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #DharmeshShah #HubSpot #donate #education