सिडनी पहुंचने पर भारतीय शिक्षा मंत्री बोले घर से दूर घर का अहसास दिलाने के लिए शुक्रिया

केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेद्र प्रधान भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को मजबूत करने और शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में जुड़ाव, साझेदारी और सहयोग की संभावनाओं को तलाशने के लिए चार दिनों की ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं। रविवार को जब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सिडनी पहुंचे तो वहां मौजूद अनिवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधान इस स्वागत से काफी खुश नजर आए और उन्होंने अनिवासी भारतियों से मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि "सिडनी पहुंचने पर वहां मौजूद अनिवासी भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया। प्यार और स्नेह के लिए जीवंत भारतीय समुदाय का आभार, विशेष रूप से मेरे उड़िया भाइयों और बहनों का जिन्होंने मुझे घर से दूर घर का एहसास दिलाया।"

प्रधान ने कहा कि भारत के शिक्षा क्षेत्र में सुधार और भारत-ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय संबंधों में नए उत्साह ने, दोनों पक्षों के लिए ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था को हमारे सहयोग के प्रमुख स्तंभ के रूप में स्थापित करने के अपार अवसर खोल दिए हैं। उन्होंने भरोसा व्यक्त किया कि ये दौरा हमारे उद्देश्य की एकता को गति देगा, अंतर-राष्ट्रीय ज्ञान सेतुओं के निर्माण में मदद करेगा और लर्निंग, कौशल, अनुसंधान, इनोवेशन, उद्यमिता इन सभी क्षेत्रों में सभी स्तरों पर हमारे जुड़ाव को और व्यापक बनाएगा तथा दोनों देशों के लोगों के आपसी जुड़ाव को मजबूत करेगा।