भारत विरोधी गतिविधियों पर मोदी सरकार की सख्ती, कनाडा से ये कदम उठाने को कहा

विदेशी जमीन से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वालों को लेकर भारत सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। इस क्रम में भारत ने कनाडा प्रशासन से कहा है कि भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों या समूहों को आतंकवादी के रूप में नामित किया जाए।

सरकार ने कनाडा सरकार को एक संदेश भेजकर ओंटारियो में होने वाले जनमत संग्रह को रोकने के लिए भी कहा था।

इसी के साथ भारत ने कनाडा से कहा कि वह खालिस्तान के रूप में अलग राज्य की मांग करते हुए किए जा रहे तथाकथित जमनत संग्रहों पर भी रोक लगाए क्योंकि अतीत में इस तरह की गतिविधियों ने हिंसा को जन्म दिया है। इससे पहले भारत ने कहा था कि यह बहुत आपत्तिजनक है कि उग्रवादी तत्वों द्वारा राजनीतिक रूप से प्रेरित कार्यक्रम एक मित्र देश में चलाने की अनुमति दी गई।