देश-दुनिया को आकर्षित कर रही है पीएम मोदी को मिले उपहारों की नीलामी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी साधारण बात भी देश-दुनिया में चर्चा का सबब बन जाती है। उनको मिले उपहारों की नीमाली का मामला भी कुछ ऐसा ही है। इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी को देश-विदेश से मिले उपहारों की नीलामी चल रही है।

इसमें देश के साथ-साथ विदेश के भी ज्यादा से ज्यादा लोग बोली लगा सकें, इसलिए इस वर्ष भी यह आयोजन ऑनलाइन रखा गया है। इस बार जिस चीज की सबसे ज्यादा मांग है वह है प्रधानमंत्री मोदी को एनसीसी की ओर से दिया गया पूर्व कैडेट का कार्ड, जिसपर उनकी तस्वीर भी है। इस कार्ड के लिए रविवार सुबह 11 बजे तक 20 बोलियां लगी थीं। अयोध्या में बन रहे राममंदिर की प्रतिमूर्ति भी लोगों को आकर्षित कर रही है।