पाकिस्तान के कराची में एक हिंदू मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों को नष्ट कर दिया गया है। कराची के नारायणपुरा इलाके के रणछोर लेन में एक दुर्गा मंदिर में मूर्तियों के तोड़-फोड़ का मामला सामने आने के बाद स्थानीय हिन्दू समुदाय के लोगों ने ईदगाह थाने के बाहर प्रदर्शन किया। मौके पर स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी संख्या में पाकिस्तानी रेंजर्स और पुलिस बल को तैनात किया गया है।

इस घटना से स्थानीय हिंदुओं में नाराजगी है। घटना के बाद इलाके में तनाव है। पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ लगातार जारी है। इससे पहले, पिछले ही महीने पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कोटरी में एक शिव मंदिर में तोड़फोड़ की वारदात सामने आई थी।