भारत में किसी समस्या का अगर कहीं भी समाधान न मिले तो भगवान के दरवाजे पर मिल ही जाता है। परीक्षा में अच्छे नंबर लाने से लेकर बीमारी से राहत पाने के लिए भगवान की कृपा इन सबका हल है। यहां तक कि अगर आप विदेश जाना चाहते हैं और वीजा आवेदन समस्या बन रहा है तो इसके हल के लिए भारत में कुछ वीजा मंदिर भी हैं।
ऐसा ही एक मंदिर है दिल्ली के कनाॅट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर। यह मंदिर आमतौर पर ऐसे श्रद्धालुओं से भरा रहता है जो विदेश यात्रा करना चाहते हैं। मंदिर के पुजारी का कहना है कि लोग अपनी विदेश यात्रा का योग जानने के लिए यहां अपनी जन्मपत्री तक लेकर आते हैं। यहां आने वालों में केवल दिल्ली ही नहीं देशभर से बड़ी संख्या में लोग विशेषकर युवा होते हैं।