चीन से बढ़ते तनाव के बीच भारत और अमेरिकी रक्षा प्रमुखों के बीच ट्रिंग-ट्रिंग

भारत-चीन सीमा पर हालिया तनाव के बीच अमेरिकी और भारतीय रक्षा प्रमुखों ने फोन पर आपस में बातचीत की और रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया। अमेरिकी ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मार्क ए माइली और भारतीय रक्षा बलों के प्रमुख जनरल अनिल चौहान ने क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा वातावरण को लेकर भी अपने आकलन साझा किए।

अमेरिकी ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मार्क ए माइली और भारतीय समकक्ष जनरल अनिल चौहान ने वार्ता के दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा वातावरण को लेकर अपने आकलन भी साझा किए।

ज्वाइंट स्टाफ के उप प्रवक्ता जोसेफ आर. होल्स्टेड ने बातचीत की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों सैन्य प्रमुखों ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा वातावरण पर आकलन साझा करने के साथ ही द्विपक्षीय सैन्य संबंधों और पारस्परिकता को गहरा करने के तरीकों पर भी चर्चा की। होल्स्टेड ने कहा कि अमेरिका और भारत प्रमुख रक्षा साझेदार हैं और मजबूत मिलिट्री-टू-मिलिट्री संबंध साझा करते हैं।