न्यूजर्सी में मॉनमाउथ मेडिकल सेंटर सदर्न कैंपस (एमएमसीएससी) में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख और मेडिकल स्टाफ के नामित अध्यक्ष डॉ. अविनाश गुप्ता को दिवाली की पूर्व संध्या पर मानवीय पुरस्कार से नवाजा गया।
अमेरिका और भारत में कोविड महामारी के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा में अनुकरणीय योगदान के लिए डॉ. अविनाश को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डॉ. अविनाश गुप्ता भारत के रांची में राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान के पूर्व छात्र रहे हैं।