कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से भारत में अपनी ही तरह का एक अलग मामला सामने आया है। भारत से अमेरिका के लिए रवाना हुए एक परिवार के दो बच्चों की संक्रमण रिपोर्ट उस वक्त पॉजिटिव आई जब वह अपने माता पिता के साथ अमेरिका के लिए रवाना हो चुके थे। उस परिवार ने भारत के राज्य राजस्थान के जयपुर शहर में अपनी जांच करवाई थी, बावजूद इसके वह अमेरिका जाने में सफल रहे। जिन बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनकी उम्र आठ और छह साल है।
जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि परिवार रविवार तड़के 2 बजे दिल्ली से अमेरिका के लिए रवाना हुआ। अमेरिका जाने से पहले परिवार के चारों सदस्यों ने शनिवार को जयपुर की एक निजी लैब में कोरोना वायरस का परीक्षण कराया था। हालांकि उन्होंने दिल्ली में एक प्रमाणपत्र हासिल किया, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव थी। उस रिपोर्ट के आधार पर वह अमेरिका के लिए जाने वाली फ्लाइट में सवार हो गए।