पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारत-कनाडा के बीच मजबूत और सौहार्दपूर्ण संबंधों पर जोर दिया है। कनाडा के सस्केचेवान प्रांत से आए एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान भगवंत मान ने कहा कि कनाडा की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में पंजाबी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
बता दें कि पिछले कुछ समय में कनाडा में घृणा अपराध, नस्ली हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों में तेजी आई है। इसके मद्देनजर भारत के विदेश मंत्रालय ने हाल ही में कहा था कि ऐसे अपराधों को अंजाम देने वालों को कनाडा में अब तक न्याय के कठघरे में खड़ा नहीं किया गया है। ऐसे में कनाडा में भारतीय नागरिकों व छात्रों को और वहां जाने वालों भारतीयों को सचेत एवं सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।