भारत स्थित पश्चिम बंगाल राज्य के दार्जीलिंग टाउन को अपने हरे भरे चाय के बागानों, खूबसूरत कैफे, मनमोहक मोनेस्ट्री, टॉय ट्रेन की सवारी जैसे कितने की कारणों से जाना जाता है। इस हिल स्टेशन से दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी कंचनजंघा का शानदार नजारा दिखता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस हिल स्टेशन में एक कम प्रसिद्ध लेकिन बेहतरीन जगह भी है जो 1915 में अस्तित्व में आई थी? यहां की सेंचेल वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी दार्जीलिंग, हिमालय की सबसे पुरानी सैंक्चुरी है। यह अपनी अनछुई प्राकृतिक सुंदरता से किसी को भी सम्मोहित कर सकती है।