अमेरिका में स्थित हिंदू मंदिरों में से एक डैलस राधा कृष्ण मंदिर न केवल देखने में अद्भुत है बल्कि यह भारतीय संस्कृति, दिव्य प्रेम, वैदिक ज्ञान और अध्यात्मिक शांति का जीता-जागता प्रतीक है। इस मंदिर का निर्माण टेक्सास में साल 2017 में हुआ था और इसमें राजस्थान से लाई गई बेहद खूबसूरत राधा और कृष्ण की प्रतिमा विराजमान हैं।

यह मंदिर जगद्गुरु कृपालुजी योग संगठन का मुख्यालय है जिसकी स्थापना स्वामी मुकुंदानंद ने की थी। इसे निस्वार्थ सेवा का केंद्र होने के साथ और आध्यात्मिकता और विज्ञान, भक्ति व ज्ञान के बीच संबंध का एक महत्वपूर्ण माध्यम माना जाता है।