बर्मिंघम में इस वक्त दुनिया का बड़ा खेल आयोजन चल रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022। दुनिया के कई बड़े देश इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इनमें कनाडा भी शामिल है। अब तक कनाडा ने कुल 59 पदक जीत कर पदक तालिका में तीसरे नंबर पर है। इनमें से एक पदक है 3X3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का। विदेशो में रहने वाले भारतीय मूल के खिलाड़ी भी कॉमनवेल्थ में काफी नाम कमा रहे हैं। कई बड़े खिलाड़ियों पर दुनिया की नजरें भी हैं।
ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं कनाडा में रहने वाले भारतवंशी बास्केटबॉल प्लेयर बिक्रमजीत सिंह गिल। गिल पर न सिर्फ कनाडा बल्कि दुनिया भर की नजर रहीं। हो भी क्यों न, अपने देश की टीम के लिए ब्रॉन्ज मैडल जिताने के बाद अब वो 22 अगस्त से अमेरिका में होने वाले एक बड़े बास्केटबॉल टूर्नामेंट में भी खेलते दिखाई देंगे।