क्रिप्टोकरेंसी पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बेबसी भरा जवाब दिया है

भारत में क्रिप्टोकरेंसी के बैन को लेकर भारत सरकार ने दुनियाभर से सहयोग की गुहार लगाई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सरकार से सिफारिश की है कि उसे क्रिप्टोकरेंसी के लिए नियम बनाने चाहिए और उन्हें प्रतिबंधित करना चाहिए।

वित्त मंत्री ने संसद को बताया कि आरबीआई ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्रिप्टोकरेंसी के नकारात्मक प्रभाव को लेकर चिंता जाहिर की है। Photo by Sajad Nori / Unsplash

हालांकि, सरकार का मानना ​​है कि क्रिप्टोकरेंसी के बॉर्डरलेस नेचर को देखते हुए किसी भी इफेक्टिव रेगुलेशन या बैन के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 18 जुलाई को संसद में ये बात कही।