Skip to content

कोरोना प्रतिबंधों में राहत मिलने के बाद यूके की ओर दिखा भारतीय पर्यटकों का रुझान, पर्यटन वीसा में 630% इजाफा

पिछले साल के मुकाबले इस में 148 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में स्किल्ड वर्क वीजा प्राप्त करने में भारतीयों की हिस्सेदारी 46 प्रतिशत है।

Photo by Sharad Sreenivas / Unsplash

पढ़ाई हो, काम हो या पर्यटन हो यूनाइटेड किंगडम (UK) अभी भी भारतीयों के बीच पसंदीदा डेस्टिनेशंस में से एक बना हुआ है। यह जानकारी यूके इमिग्रेशन स्टैटिस्टिक्स की ओर से जारी डाटा में सामने आई है।

London Cityscape from The Shard
इसके अलावा जून अंत तक लगभग एक लाख तीन हजार भारतीय नागरिकों वर्क वीजा मिले हैं। Photo by Genevieve Perron-Migneron / Unsplash

डाटा के अनुसार जून 2022 तक इस साल लगभह एक लाख 18 हजार भारतीय छात्रों को स्टूडेंट वीजा जारी किया गया है। पिछले साल के मुकाबले इसमें 89 फीसदी का इजाफा हुआ है। यूके में स्पॉन्सर्ड स्टडी वीजा हासिल करने के मामले में सबसे बड़ी नागरिकता के रूप में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest