अमेरिका में बसने का सपना साकार करने की ललक देखिए कि चार साल पहले जिस गुजराती दंपत्ति को आयरलैंड से भारत निर्वासित किया गया थे वे अब एक बार फिर कानून की कैद में आ गए हैं। गुजरात के खेड़ा जिले के रहने वाले हितेश और बिनल पटेल अमेरिका जाने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे। दोनों ने अमेरिका जाने का पहला प्रयास चार साल पहले किया था। हालांकि उस वक्त दोनों को फर्जी पासपोर्ट के साथ ट्रैवल करते हुए आयरलैंड पर पकड़ लिया और प्रशासन ने उन्हें भारत निर्वासित कर दिया।

इस जलालत के बावजूद वे नहीं मानें। अमेरिका में बसने की चाह इतनी कि उन्होंने इस बार एक मानव तस्कर से सांठ गांठ की और एक करोड़ रुपये देकर अमेरिका पहुंचाने के लिए सौदा तय कर लिया। यही नहीं बिनल पटेल ने तो अपनी सरकारी नौकरी तक छोड़ दी ताकि वह अपनी चार साल की बेटी और अपने पति के साथ अमेरिका में जाकर बस सके। बिनल पटेल एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थीं।