कोरोना वायरस के टीके की बूस्टर खुराक बुजुर्गों में कोरोना वायरस के नए और अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ उच्च स्तर की सुरक्षा प्रदान करती है। यह जानकारी यूनाइटेड किंगडम (यूके) की हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में सामने आई है। ब्रिटेन इस समय कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण के रिकॉर्ड संख्या में नए मामलों का सामना कर रहा है।

आंकड़ों के अनुसार टीके की तीसरी या बूस्टर खुराक देने के लगभग तीन महीने बाद 65 वर्ष और इससे अधिक आयु के लोगों में अस्पताल में भर्ती होने के खिलाफ करीब 90 फीसदी तक की सुरक्षा देखी गई है। वहीं, कोविड रोधी टीके की शुरुआती यानी केवल दो खुराकें लेने के तीन महीने के बाद गंभीर बीमारी के खिलाफ सुरक्षा 70 फीसदी और छह महीने के बाद 50 फीसदी ही रह जाती है।