भारतीय मूल के एक कारोबारी की अमेरिका में इसी सप्ताह एक स्टोर के अंदर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। वर्जीनिया के न्यूपोर्ट न्यूज सिटी में बुधवार को एक स्टोर के अंदर प्रेयस पटेल और एक अन्य कर्मचारी को मृत पाया गया था।

न्यूपोर्ट न्यूज पुलिस चीफ स्टीव ड्र्यू ने बताया कि स्टोर में गए एक ग्राहक ने जब देखा कि वहां कोई काम नहीं कर रहा था और कोई मौजूद नहीं था तो उसने पुलिस को फोन किया। जब पुलिस स्टोर में गई तो उन्हें प्रेयस पटेल (52) और लोगन एडवर्ड थॉमस (35) मृत अवस्था में मिले।
पुलिस का मानना है कि दोनों की हत्या लूट की कोशिश के दौरान की गई है। गवाहों की तलाश की जा रही है और सर्विलांस कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में हिंसक अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं।
न्यूयॉर्क में ही साल 2019 के मुकाबले 2021 में हत्याओं की घटनाओं में 58 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। जानकारी के अनुसार पटेल और थॉमस रिटेल कारोबार में काम करते थे, जिसमें भारतीय आप्रवासियों की संख्या अच्छी खासी थी।
दूसरी ओर न्यूयॉर्क के लिंडेनहर्स्ट में पुलिस ने पिछले साल हुई भारतीय मूल के किंशुक पटेल की हत्या के मामले को सुलझा लिया है और संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। 33 वर्षीय पटेल अपने पीछे दो बच्चों और पत्नी रुचिका पटेल को छोड़ गए थे।
किंशुक पटेल 'डैपर स्मोक शॉप' नाम का एक स्टोर चलाते थे। एक दिन जब वह वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश में रुचिका स्टोर पहुंचीं। जहां उन्होंने किंशुक को मृत पाया। आरोपी एट्जमोन को जब अदालत में पेश किया गया तो वह उत्तेजित हो गया। इस पर अदालत ने उसे जमानत देने से इनकार करते हुए हिरासत में रखने और उसका मनोवैज्ञानिक परीक्षण कराने के लिए कहा। रुचिका पटेल ने कहा कि आरोपी को पूरी जिंदगी जेल में रखना चाहिए, उसने कई जिंदगियां बर्बाद कर दी हैं।