दो साल बाद भी भारत में अमेरिकी राजदूत की नियुक्ति क्यों नहीं, उठ रहे सवाल
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने जो बाइडेन प्रशासन से भारत में अपने राजदूत की नियुक्ति पर मुहर लगाने की मांग की है। सोमवार को एक ट्वीट में खन्ना ने कहा कि इस सरकार को आए दो साल हो चुके हैं। अब समय आ गया है कि भारत में अमेरिकी राजदूत के नाम पर मुहर लगा दी जाए ताकि दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण संबंधों और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।
The U.S. needs a strong defense & strategic partnership with India especially in the face of escalating aggression from China. 2 years into this administration, it’s time to confirm an ambassador to India to strengthen this critical relationship & our national security. @ronakdd https://t.co/dG95pofa4u
— Rep. Ro Khanna (@RepRoKhanna) November 14, 2022
खन्ना ने अपने ट्वीट में कहा कि अमेरिका को भारत से साथ मजबूत रक्षा और सामरिक हिस्सेदारी की जरूरत है, खासकर ऐसे समय में जब चीन की आक्रामकता लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में भारत में राजदूत की नियुक्ति काफी अहम है। खन्ना ने अपनी मांग के साथ वॉशिंगटन पोस्ट में छपा एक लेख भी संलग्न किया। रौनक देसाई के इस लेख में लिखा है कि भारत और अमेरिका के रिश्ते कई मामलों में बेहद खास हैं लेकिन राजदूत की नियुक्ति न होने का असर इन संबंधों पर पड़ रहा है।