भारतीय अमेरिका राजनेता राजा कृष्णमूर्ति ने डलास पुलिस से उस महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है जिसने पिछले सप्ताह टेक्सास में भारतीय मूल की महिलाओं से बदसलूकी की, गालियां दीं और जातीय जहर उगला।

राजा ने कहा कि नस्लवाद और नफरत के तमाम रूपों से प्रेरित इस तरह के हमले न केवल सीधे-सीधे लक्षित लोगों को बल्कि भय और खतरे का माहौल बनाकर व्यापक समुदायों को भी शिकार बनाते हैं। एस्मेराल्डा अपटन नाम की आरोपी महिला को घृणा अपराध के अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। एक वीडियो में एस्मेराल्डा ने खुद को मेक्सिकन-अमेरिकन बताया है।