कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कनाडा ने अब तक 26 गोल्ड मेडल जीत हैं। वह मेडल जीतने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इन मेडल्स में एक गोल्ड मेडल भारतीय मूल के हैवीवेट पहलवान अमरवीर ढेसी का भी है।

अमरवीर ने ये कारनामा 6 अगस्त को कर दिखाया। उनका मेडल जीतना इसलिए भी रोचक रहा क्योंकि फाइनल मुकाबले में जिस पहलवान को हराया वो भी पंजाबी ही था। वो पहलवान था पाकिस्तान का अनवर जमां। जमां असल में पाकिस्तान में पड़ने वाले पंजाब सूबे से आते हैं।