Skip to content

CWG 2022: कनाडा के पंजाबी रेसलर ने गोल्ड जीता, वो भी इस पंजाबी को हरा कर

बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स-2022 में टाप हैवीवेट 125 किग्रा भार वर्ग (पुरुष) मुकाबलों में पंजाबियों की ही बल्ले रही। स्टेज पर स्वर्ण, रजत और दो कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी खड़े थे। चारों के देश अलग-अलग थे लेकिन एक बात कामन थी। वह यह कि सभी विजेता मूल रूप से पंजाबी थे।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कनाडा ने अब तक 26 गोल्ड मेडल जीत हैं। वह मेडल जीतने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इन मेडल्स में एक गोल्ड मेडल भारतीय मूल के हैवीवेट पहलवान अमरवीर ढेसी का भी है।

अमरवीर ने ये कारनामा 6 अगस्त को कर दिखाया। उनका मेडल जीतना इसलिए भी रोचक रहा क्योंकि फाइनल मुकाबले में जिस पहलवान को हराया वो भी पंजाबी ही था। वो पहलवान था पाकिस्तान का अनवर जमां। जमां असल में पाकिस्तान में पड़ने वाले पंजाब सूबे से आते हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest