क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी तैयारी में ट्विटर, फोकस भारत पर
भारत में अपनी पहुंच को बढ़ाने और ऐसी सेवा का निर्माण करने के लिए जो सही मायनों में भारतीयों द्वारा भारतीयों के लिए हो, माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर देश में अपनी तकनीकी टीमों का विस्तार कर रही है।
यह जानकारी ट्विटर इंडिया के इंजीनियरिंग साइट लीड अपूर्व दलाल ने दी। उन्होंने कहा कि हम भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए विशेष उत्पाद समाधान भी तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि साल 2021 में भारत में कंपनी की टेक टीम में साल 2020 के मुकाबले 150 फीसदी से अधिक का इजाफा किया गया है।