संयुक्त राष्ट्र (UN) के डिप्टी रिलीफ चीफ ने कहा है कि भारत से होने वाला वाणिज्यिक गेहूं का निर्यात रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच यमन (Yemen) के लिए आपूर्ति का एक प्रमुख जरिया बनकर उभरा है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रकाश गुप्ता ने यमन पर कहा कि वैश्विक बाजारों में आपूर्ति में आए बदलाव और खाद्य सुरक्षा पर उसका असर कम करने के लिए भारत जरूरतमंद देशों को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहा है।