कोरोना महामारी के चलते करीब दो साल से बंद रहे दिल्ली के कॉलेज आज गुरुवार को खुल गए। कॉलेजों का माहौल आज खासा रंगीन दिखा।लंबे समय से पढ़ाई, दीवानगी और चुहलपाजी से दूर रहे छात्रों ने आज पढ़ाई में तो मन लगाया ही साथ ही साथ ही खूब मस्ती मारी। उन्होंने गले लगकर एक-दूसरे का हालचाल पूछा, सेल्फी खींची और पढ़ाई के अलावा करियर को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान छात्र कोरोना से जुड़े नियमों का पालन भी करते नजर आए तो अधिकतर कॉलेजों में छात्रों ने कोराेना के खौफ को धता-बताते हुए मौज मारी।

