ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले भारतीय नागरिक सिद्धार्थ रेड्डी की क्रिसमस के दिन डूबने से मौत हो गई। हैदराबाद के रहने वाला 27 वर्षीय सिद्धार्थ एडिलेड में पोर्ट एलियट पर एक चट्टान से फिसलकर पानी में गिर गया था। वह अपनी पहली नौकरी के लिए हाल ही में एडिलेड आया था।
मिली जानकारी के अनुसार क्रिसमस के दिन एक युवक के चट्टान से पानी में गिरने की जानकारी मिलने पर दोपहर करीब 12.45 बजे पुलिस और आपात सेवाओं को पोर्ट एलियट में हॉर्सशू बे पर बुलाया गया था। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया पुलिस के अनुसार सर्फ लाइफ सेवर एक 27 वर्षीय युवक को किनारे पर लाए थे लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।