अमेरिका के खिलाफ जंग की तैयारी कर रहा चीन, निक्की हेली का बड़ा दावा

अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार निक्की हेली ने चीन की सैन्य तैयारियों को देखते हुए अमेरिकी सरकार को आगाह किया है। चीन की नौसैनिक क्षमताओं और मिलिट्री टेक्नोलॉजी में प्रगति का हवाला देते हुए हेली ने चीन को अमेरिका के लिए गंभीर खतरा बताया है।

संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत ने दावा किया कि चीन अमेरिका के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है। वह दशकों से हमारे साथ युद्ध की तैयारी कर रहा है। हमें उससे जिस तरह निपटना है, उसे कल पर नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि अगर हम कल का इंतजार करते रहेंगे तो वो हमसे आज निपट लेंगे।

निक्की ने कहा कि सैन्य स्थिति को देखें तो चीन के पास अब दुनिया का सबसे बड़ा नौसैनिक बेड़ा है। आज चीन के पास 340 जहाज़ हैं तो हमारे पास 293 ही हैं। उनके पास दो साल में 400 जहाज होंगे जबकि हमारे पास दो दशकों में 350 भी नहीं होंगे।

इसके अलावा चीन हाइपरसोनिक मिसाइल भी विकसित कर रहा जबकि हम अभी शुरुआती दौर में ही हैं। पूर्व राजदूत निक्की ने दावा किया कि सुरक्षा के मामले में चीन कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अमेरिका से आगे निकलता दिख रहा है। चीन अपनी सेना का आधुनिकीकरण कर रहा है। साइबर, एआई, अंतरिक्ष पर काम कर रहा है। ऐसे में हमें भी अपनी सेना को आधुनिक और मजबूत बनाने की जरूरत है।

पिछले हफ्ते अपनी चीन नीति का खुलासा करते हुए हेली ने उसे महज प्रतिस्पर्धी से कहीं अधिक एक दुश्मन करार दिया था। उन्होंने चीन के साथ व्यापार संबंधों को सीमित करने का प्रस्ताव रखा था। उनका कहना था कि सेकेंड वर्ल्ड वार के बाद से हमारा सबसे खतरनाक विदेशी खतरा चीन है।

अमेरिका में चीनी दूतावास के एक प्रवक्ता ने निक्की हेली के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अमेरिकी कंपनियों को चीन छोड़ने के लिए उकसाना आर्थिक कानूनों के खिलाफ है। आखिर में इसका नुकसान सभी को होगा, सभी के हित प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान में दोषारोपण करके ध्यान आकर्षित करने वाले इतिहास की राख के ढेर में समा जाएंगे।

#nikkihaley #nikkihaleychine #chinaamericawar #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad