राहत: पढ़ाई पूरी करने के लिए भारतीय छात्रों को फिर बुलाने का मन बना रहा है चीन

कोरोना की शुरुआत से चीन के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई पूरी करने में असमर्थ भारतीय छात्रों के लिए राहत की खबर है। चीन ने एलान किया है कि वह वास्तविक जरूरतों वाले विदेशी छात्रों को चीन में लौटने की इजाजत देने की योजना बना रहा है और उन्हें वीजा भी मुहैया कराएगा। यह खबर ऐसे वक्त में आई है जब चीन ने कुछ पाकिस्तानी छात्रों को वीजा जारी किया है।

बता दें कि कोरोना प्रतिबंधों के चलते लगभग दो साल से सभी विदेशी छात्रों पर चीन ने प्रतिबंध लगा दिया था। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के आधार पर हम महामारी की बदलती अंतरराष्ट्रीय स्थिति और छात्रों की वास्तविक जरूरतों के मद्देनजर छोटी संख्या में विदेशी छात्रों की चीन वापसी के लिए व्यवस्था बना रहे हैं।